Uttar Pradesh

लखनऊ : निशातगंज की तीन सड़कों पर डायवर्जन लागू, 2 अक्तूबर तक बदला रहेगा ट्रैफिक

​लखनऊ, 20 सितंबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ में रहने वालों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। निशातगंज में पेपर मिल कॉलोनी स्थित भीखमपुर से मेट्रो सिटी होते हुए नवनीत राय द्वार तक सड़क चौड़ीकरण के काम के चलते आज से अगले 12 दिनों के लिए, यानी 2 अक्टूबर तक निशातगंज रोड के तीन रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है।

​ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार डायवर्जन के दौरान इन मार्गों पर वाहनों का आवागमन प्रभावित रहेगा। ट्रैफिक जाम से बचने और अपने गंतव्य तक सुगमता से पहुंचने के लिए वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

​आरआर बंधा से पेपर मिल तिराहा आने वाले वाहन : ये वाहन भीखमपुर पेपर मिल कॉलोनी से पहले तिराहे से दाएं मुड़कर निशातगंज फ्लाईओवर से होते हुए आगे जा सकेंगे।

​निशातगंज से आरआर बंधा जाने वाले वाहन : ये वाहन संकल्प वाटिका और सुशीला स्मृतिका होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।

​सुशीला स्मृतिका से पेपरमिल आने वाला यातायात : यह यातायात सीधे निशातगंज फ्लाईओवर होकर गुजरेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button