
लखनऊ, 14 फरवरी 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ पर शुक्रवार के दिन विकास से जुड़ी परियोजनाओं की बारिश हुई। रक्षा मंत्री और स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी यहां विकास नगर में आयोजित समारोह में पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में 588 करोड़ की 114 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। इसमें खुर्रम नगर व मुंशी पुलिया फ्लाई ओवर का शुभारंभ भी शामिल रहा।

राजनाथ ने सीएम व गडकरी के सम्मान में एक मिनट तक बजवाई तालियां
शुक्रवार को हुआ ये समारोह कई मायनों में खास रहा। रक्षा मंत्री व परिवहन मंत्री द्वारा शुभारंभ करने के बाद खुर्रम नगर व मुंशी पुलिया फ्लाईं ओवर को जनता को आवागमन के लिए सौंप दिया गया। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने यूपी और लखनऊ के विकास के लिए सीएम व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रति सम्मान जताने के लिए एक मिनट तक लोगों से तालियां बजाने को कहा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा एक सर्वेक्षण किया गया था जिसमें विश्व के टॉप-10 शहरों में सर्वाधिक महंगी जमीन वाले इलाकों में लखनऊ का नाम है। जून से लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल बनेगी। लखनऊ वासियों को एक और तोहफा मिलने जा रहा है। चारबाग से बसंत कुंज तक 11 किलोमीटर से ज्यादा लंबे मेट्रो रेल परियोजना पर जल्द मंजूरी मिलने जा रही है। लखनऊ को जाम से मुक्ति मिलेगी।
गडकरी बोले बदल रहा यूपी, यहां रामराज्य
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी यूपी में रामराज्य होने की बात कहकर सीएम की जमकर सराहना की। नितिन गडकरी ने कहा कि देश बदल रहा है। सबसे अच्छी बात है कि उत्तर प्रदेश बदल रहा है। देश में ईमानदारी से काम करने वाले नेताओं की कमी है। मैं यूपी में 5 लाख करोड़ की सड़कों का निर्माण पूरा करना चाहता हूं। धन की कोई कमी नहीं होगी। यह बिल्कुल वैसे ही है, जैसे द्रौपदी की हांडी, जितनी जरूरत होगी, उतना उपलब्ध हो जाएगा।
उन्होंने कहा यूपी में हवा में चलने वाली बस शुरू करने के लिए मुझे पैसे नहीं, सिर्फ अनुमति चाहिए।
योगी ने कहा- महाकुंभ से यूपी की अर्थव्यवस्था को होगा तीन लाख करोड़ का फायदा
सीएम योगी ने कहा कि 140 करोड़ की आबादी में से 110 करोड़ लोग सनातन धर्म को मानने वाले हैं, जिनमें से 50 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं। जब 50-55 करोड़ लोग उत्तर प्रदेश के महाकुंभ में जुड़ेंगे तो इससे हमारी अर्थव्यवस्था को कितना फायदा होगा। उन्होंने कहा जो लोग उंगली उठाते हैं कि प्रयागराज में 5000 करोड़ खर्च किए गए। उन्हें बता दूं कि कुंभ में केवल 1500 करोड़ खर्च किए गए हैं। बाकी राशि प्रयागराज के बुनियादी ढांचे के विकास पर खर्च की गई। महाकुंभ से यूपी की अर्थव्यवस्था को तीन लाख करोड़ का फायदा होगा।






