
लखनऊ, 2 अक्टूबर 2025 :
यूपी की राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र के सदरौना कांशीराम कॉलोनी में बुधवार देर रात नवरात्र जागरण के दौरान माहौल बिगड़ गया। डीजे पर ‘जो राम को लाए है’ गीत बजाने पर नशे में धुत दो युवकों ने श्रद्धालुओं से झगड़ा शुरू कर दिया। इस झगड़े में आरोपी युवक इतने उग्र हुए ज्योति लेकर जागरण स्थल की ओर बढ़ रहे श्रद्धालुओं पर ईंट-पत्थर बरसा दिए। तीन श्रद्धालु घायल हुए। पुलिस ने हालात संभालकर अपनी सुरक्षा में ज्योति यात्रा मंजिल तक पहुंचाई।
बताया गया कि पारा थाना क्षेत्र मेंरात करीब 9 बजे फीनिक्स मॉल के पीछे स्थित ज्वाला माता मंदिर से भक्त ज्योति लेकर जागरण स्थल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में मौजूद दो नशे में धुत युवकों ने डीजे पर बज रहे ‘जो राम को लाए हैं’ गीत का विरोध करते हुए उसे बंद करने को कहा। आयोजक श्रद्धालुओं ने ऐसा करने से मना कर दिया तो उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी और देखते ही देखते पथराव कर दिया। पथराव में अक्षय पाल, अंशु गौतम और सत्यम पाल घायल हो गए।
पथराव करने वाले युवक हमले के बाद फरार घटना की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर सुरेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया। पुलिस ने घायलों का प्राथमिक उपचार कराया और श्रद्धालुओं को सुरक्षित जागरण स्थल तक पहुंचाया। इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।