Uttar Pradesh

लखनऊ : फ्लाइट में यात्री को लगी तलब तो शौचालय में सुलगाई सिगरेट, अलार्म बजते पकड़ा गया

लखनऊ, 18 सितंबर 2025:

सऊदी अरब के दम्माम से यूपी की राजधानी लखनऊ आ रही इंडिगो की फ्लाइट में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक यात्री ने शौचालय में सिगरेट सुलगा ली। धुआं फैलते ही अलार्म बज उठा और क्रू मेंबर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए यात्री को पकड़ लिया।

जांच में आरोपी की पहचान लखनऊ के रकाबगंज निवासी मो. नासिर के रूप में हुई। विमानन सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर उसे सरोजनीनगर पुलिस के हवाले किया गया।

फ्लाइट में सिगरेट सुलगाने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले 16 अगस्त को लखनऊ से मुंबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में भी एक यात्री कुलदीप सिंह को शौचालय में सिगरेट पीते पकड़ा गया था। लगातार एक माह में दो ऐसे मामले सामने आने से हवाई सुरक्षा जांच और सतर्कता पर सवाल उठ रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार लखनऊ से मुंबई वाली घटना की रिपोर्ट डीजीसीए (डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन) को पहले ही भेजी जा चुकी है। वहीं, इंडिगो की फ्लाइट का ताजा मामला भी अब नियामक एजेंसियों की नजर में आ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button