लखनऊ, 21 अप्रैल 2025:
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित स्काई लाइन प्लाजा में संचालित ब्लू बेरी थाई स्पा सेंटर पर रविवार को पुलिस ने छापेमारी की। यह कार्रवाई फॉरन रिलेशन ऑफिसर एवं एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा की अगुवाई में की गई।
अवैध रूप से रह रहीं थाईलैंड की युवतियां
छापे के दौरान स्पा सेंटर से थाईलैंड की छह युवतियों को हिरासत में लिया गया, जो बिजनेस वीजा पर भारत आई थीं और वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी अवैध रूप से लखनऊ में रह रही थीं। पुलिस के अनुसार इन युवतियों ने न तो ऑनलाइन फॉर्म में लखनऊ का निवास स्थल भरा था और न ही अन्य आवश्यक जानकारियां दी थीं।
स्पा सेंटर संचालिका के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने इस मामले में स्पा सेंटर की संचालिका वाराणसी निवासी सिमरन सिंह के खिलाफ दरोगा विपिन सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। पूछताछ में सेंटर की मैनेजर नचुनार्ट ने बताया कि वह केवल देखरेख का कार्य करती है। युवतियों को लाने का निर्णय संचालिका सिमरन सिंह ने ही लिया था।
पुलिस के मुताबिक युवतियां स्पा सेंटर में ही रह रही थीं। उनके पास न तो कोई रेंट एग्रीमेंट था और न ही थाने में कोई सूचना दी गई थी। फार्म सी से जुड़े दस्तावेज भी गायब पाए गए। फिलहाल पुलिस ने मौके से प्राप्त दस्तावेजों और युवतियों से पूछताछ के आधार पर जांच शुरू कर दी है। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि मामले की गहराई से जांच कर अन्य तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।