Uttar Pradesh

लखनऊ में बाघ की दहशत : पालतू जानवर पर किया हमला, ग्रामीणों में डर

लखनऊ, 9 फरवरी 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके में करीब दो महीने से घूम रहे बाघ ने शनिवार को पालतू जानवर पर हमला कर दिया, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। बाघ ने एक गाय पर हमला कर उसे घायल कर दिया।

दो माह से इलाके में घूम रहा है बाघ

रहमानखेड़ा क्षेत्र के सहिलामऊ गांव के लोगों का कहना है कि शनिवार दोपहर बाद चार बजे 15 गायों को चराकर एक युवक लौट रहा था। रेलवे क्रॉसिंग गेट से नजदीक आम के बाग से निकले बाघ ने सबसे आगे चल रही गाय पर हमला कर दिया। धीरू ने पहले उसे सांड समझकर भगाने के लिए डंडा फेंका, जिससे बाघ गाय को छोड़कर बागों की ओर भाग निकला।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। नौमी लाल और अन्य ग्रामीणों ने वन विभाग को जानकारी दी। विभागीय टीम मौके पर पहुंची और गाय की गर्दन व पीठ पर मिले घावों को देखकर बाघ के हमले की पुष्टि की। बाघ अब तक 19 शिकार कर चुका है, जिससे स्थानीय लोगों में भय व्याप्त है। वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

वन विभाग ने तेज की बाघ की घेराबंदी

वन विभाग की टीम ने मौके का निरीक्षण किया। बाघ को मीठेनगर और रहमानखेड़ा में देखा गया, जिसके बाद उसे पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। बागवानी संस्थान से उलरापुर की ओर जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया है और केवल एक रास्ता खुला रखा गया है, जहां पिंजरा लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button