
लखनऊ, 12 जून 2025:
लखनऊ के एडीजी जोन एसबी शिरडकर को यूपी सरकार ने महानिदेशक (डीजी) के पद पर प्रोन्नत किया है। गृह विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है। इससे पहले बुधवार को एसबी शिरडकर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की थी।
1993 बैच के आईपीएस अधिकारी शिरडकर को यह पदोन्नति डीजी रूल्स एंड मैनुअल आशीष गुप्ता के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद रिक्त हुए पद पर दी गई है। वे पूर्व में लखनऊ के पुलिस कमिश्नर भी रह चुके हैं।

डीजी फायर सर्विस आदित्य मिश्रा होंगे सेवानिवृत्त, केएसपी कुमार को मिल सकती है जिम्मेदारी
जून माह के अंत में डीजी फायर सर्विस आदित्य मिश्रा सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनके स्थान पर एडीजी जोन गोरखपुर केएसपी कुमार को डीजी के पद पर प्रोन्नत किया जाएगा। केएसपी कुमार भी 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इसके साथ ही 30 जून को आईजी इंटेलिजेंस विपिन कुमार मिश्रा, डीआईजी रेलवे राहुल राज, तथा पीएसी में एसपी आदित्य प्रकाश वर्मा भी सेवा से रिटायर हो जाएंगे। साथ ही डिप्टी एसपी रैंक के 17 पीपीएस अधिकारी भी इसी तारीख को सेवानिवृत्त होंगे।






