प्रयागराज,13 जनवरी 2025
महाकुंभ 2025 में संगम तीरे धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) की मुक्ति और सनातन बोर्ड के गठन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य के शिविर में 1008 यज्ञ आयोजित होंगे, जिनमें पीओके की मुक्ति के लिए आहुतियां डाली जाएंगी। शिविर का मुख्य द्वार श्रीराम मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है और 250 हवन कुंड तैयार किए गए हैं। स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि पीओके जल्द भारत का हिस्सा बनेगा और पाकिस्तान का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। इस शिविर में राम कथा और अन्य धार्मिक आयोजन भी होंगे।
27 जनवरी को महाकुंभ के दौरान धर्म संसद आयोजित की जाएगी, जिसमें सनातन बोर्ड के गठन का प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजा जाएगा। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने बताया कि चारों पीठों के शंकराचार्य, 13 अखाड़ों के प्रमुख और मठ-मंदिरों के धर्मगुरुओं की सहमति से प्रस्ताव तैयार होगा। इस बोर्ड का उद्देश्य मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करना है। धर्म संसद में काशी, मथुरा और अन्य धार्मिक मुद्दों पर भी चर्चा की संभावना है।