Uttar Pradesh

महाकुंभ 2025: प्रयागराज से बिहार लौटने में महाजाम, सफर में लगे 18-20 घंटे

प्रयागराज,10 फरवरी

प्रयागराज में महाकुंभ मेले के चलते उत्तर प्रदेश में यातायात प्रतिबंधों का असर बिहार में भारी जाम के रूप में देखने को मिला। उत्तर प्रदेश प्रशासन ने महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी, जिससे बिहार के कई जिलों में जाम की गंभीर समस्या खड़ी हो गई। कैमूर में 50 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, वहीं पटना के बाइपास से लेकर आरा-बिहटा मार्ग तक गाड़ियों की लंबी कतारें देखी गईं। बिहार से प्रयागराज जाने वाले हजारों श्रद्धालु और यात्री घंटों जाम में फंसे रहे, जिससे उन्हें बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ा। पटना में न्यू बाइपास पर भी रविवार को लंबा जाम लग गया, जहां जीरो माइल से सिपारा तक गाड़ियां रेंगती नजर आईं।

बिहार के आरा, बिहटा, पटना और कैमूर जिलों में महाकुंभ से लौटने और जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण जाम की स्थिति और बिगड़ गई। आरा से गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 30 महाकुंभ जाने वाली हजारों गाड़ियों से भर गया, जिससे श्रद्धालु और आम यात्री घंटों जाम में फंसे रहे। बिहार से यूपी जाने वाले NH-19 पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक के कारण कैमूर में 50 किलोमीटर तक जाम लग गया। रातभर दोनों लेन पर गाड़ियां रेंगती रहीं और आगे निकलने की होड़ में कई वाहन रॉन्ग साइड में चले गए, जिससे स्थिति और बदतर हो गई। प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण जाम की समस्या बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button