Ho Halla SpecialReligiousUttar Pradesh

महाकुंभ : सैकड़ों अफसरों, हजारों जवानों ने संभाला मोर्चा, सीएम ने की निगरानी… श्रद्धालुओं ने किया अमृत स्नान

महाकुंभ नगर, 4 फरवरी 2025:

महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हुए हादसे के बाद वसंत पंचमी के अमृत स्नान को लेकर विशेष सतर्कता के साथ खास इंतजाम किए गए। पुलिस प्रशासन के सैकड़ों अधिकारियों के साथ फोर्स के हजार जवानों ने महाकुंभ क्षेत्र में मोर्चा संभाला तो लखनऊ से सोमवार तड़के तीन बजे से खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मॉनीटरिंग की।
वार रूम में सीएम के साथ डीजीपी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद व अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस प्रबंधन के चलते करीब तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने आराम से आस्था की डुबकी लगाई।

महाकुंभ क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर दिखी पुलिस की सतर्कता

महाकुंभ मेला क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता चप्पे-चप्पे पर दिखी। विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों, चौराहों, तिराहों, पांटून पुलों, अखाड़ों के मार्गों और स्नान घाटों पर नागरिक पुलिस, यातायात पुलिस, घुड़सवार पुलिस, महिला पुलिस, अग्निशमन दल, पीएसी, एसटीएफ, एटीएस, एनएसजी कमांडो, अर्धसैनिक बल और बम निरोधक दस्ते की तैनाती की गई। संगम में जल पुलिस के साथ गोताखोर और डीप डाइवर की विशेष टीमों को नियुक्त किया गया। साथ ही, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और फ्लड कंपनी के जवानों ने स्नान घाटों पर निरंतर गश्त कर सुरक्षा सुनिश्चित की।

ड्रोन और सीसीटीवी से रखी गई नजर

इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से की गई। ‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’ के जरिए श्रद्धालुओं से सतर्कता बरतने की अपील की गई। साथ ही, 36 स्थानों पर पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई, जिससे श्रद्धालुओं को स्नान घाट तक पहुंचने में सुविधा हो।

भीड़ नियंत्रण पर रहा जोर, घुड़सवारी कर किया निरीक्षण

महाकुंभ के अंतिम अमृत स्नान पर्व पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार मेला क्षेत्र में डटे रहे। एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज तरुण गाबा, आईजी प्रयागराज परिक्षेत्र प्रेम गौतम, मंडलायुक्त प्रयागराज विजय विश्वास पंत, डीआईजी वैभव कृष्ण, मेलाधिकारी विजय किरन आनंद और एसएसपी राजेश द्विवेदी ने भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था की लगातार निगरानी की। पुलिस अफसरों ने घुड़सवारी कर मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया।

खोया-पाया केंद्रों से मिले भूले-भटके लोग

महाकुंभ क्षेत्र में नव-निर्मित खोया-पाया केंद्रों के माध्यम से अनेक श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलाया गया। महाकुंभ की सुव्यवस्थित और सुरक्षित व्यवस्था को देखकर देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने संतोष जताया और प्रसन्नता व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button