महाकुंभनगर, 30 जनवरी 2025:
महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुए हादसे के बाद मेले की व्यवस्थाएं पटरी पर लौट आई हैं। श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है।
तीन फरवरी को अगले अमृत स्नान के मद्देनजर प्रशासन अतिरिक्त सावधानी बरत रहा है। श्रद्धालुओं से मेला प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।
जगदीप धनखड़ के साथ पहुंचेंगे 50 देशों के राजदूत
एक फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और 50 से अधिक देशों के राजदूत महाकुंभ में पहुंचेंगे। पांच फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज इन कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा कर सकते हैं।
28 करोड़ श्रद्धालु लगा चुके संगम में डुबकी
30 जनवरी की सुबह 8 बजे तक 55 लाख से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। इनमें 10 लाख कल्पवासी भी शामिल हैं। महाकुंभ के दौरान अब तक करीब 28 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई है।