
महाकुंभ नगर, 12 फरवरी 2025:
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच अनिल कुंबले ने माघ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। उनकी पत्नी चेतना रामतीर्था भी इस आध्यात्मिक यात्रा में उनके साथ रहीं। संगम स्नान के बाद कुंबले ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा कीं और सिर्फ एक शब्द लिखा “Blessed” (आशीर्वाद), जिससे उनकी आध्यात्मिक अनुभूति स्पष्ट झलकी।
बिना प्रोटोकॉल आम श्रद्धालु की तरह किया स्नान
अनिल कुंबले मंगलवार को प्रयागराज पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने संगम स्नान के लिए माघ पूर्णिमा का पावन दिन चुना। उन्होंने बिना किसी विशेष व्यवस्था के आम श्रद्धालुओं की तरह नाव से संगम तक पहुंचकर स्नान किया। इस दौरान उन्होंने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की और सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।
महाकुंभ की भव्यता से अभिभूत दिखे कुंबले
स्नान के बाद कुंबले ने नाव पर सवार होकर सेल्फी साझा की और पूर्णिमा के पूर्ण चंद्रमा की तस्वीरें भी पोस्ट कीं। महाकुंभ के आध्यात्मिक वातावरण और संगम स्नान के अनुभव ने उन्हें विशेष रूप से प्रभावित किया। प्रयागराज के इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनकर वे भाव-विभोर नजर आए।







