Business

निवेशकों की मुनाफावसूली ने गिराया बाजार, जानिए कौन बने आज के टॉप Gainers और Losers

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 148 अंक और निफ्टी 88 अंक फिसला, जबकि मेटल और रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा दबाव देखा गया।

मुंबई, 6 नवंबर 2025 :

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली की, जिससे बाजार लाल निशान में फिसल गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 148 अंक गिरकर 83,311.01 पर और निफ्टी (Nifty) 87 अंक टूटकर 25,509.70 के स्तर पर बंद हुआ।

मिडकैप और स्मॉलकैप में ज्यादा गिरावट

बड़े शेयरों की तुलना में छोटे और मझोले शेयरों में ज्यादा बिकवाली देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 लगभग 0.95% गिरकर 59,468.60 पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 करीब 1.39% टूटकर 18,105 पर बंद हुआ।

कौन से सेक्टर रहे कमजोर

आज के सत्र में मेटल (Metal) और रियल्टी (Realty) सेक्टर ने गिरावट की अगुवाई की।

निफ्टी मेटल 2.07% टूटा

निफ्टी रियल्टी 1.51% गिरा

निफ्टी एनर्जी, कमोडिटीज, और पीएसई इंडेक्स में भी कमजोरी दिखी।

वहीं, सिर्फ निफ्टी ऑटो (0.06%) और निफ्टी आईटी (0.18%) हरे निशान में बंद हुए।

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स पैक में टॉप गेनर्स रहे – एशियन पेंट्स, एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, मारुति सुजुकी, टेक महिंद्रा, ट्रेंट, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई। वहीं, टॉप लूजर्स में पावर ग्रिड, जोमैटो, बीईएल, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, टाइटन और भारती एयरटेल शामिल रहे।

मार्केट एक्सपर्ट्स की राय

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा क्योंकि FII (Foreign Institutional Investors) लगातार बिकवाली कर रहे हैं। एक्सपर्ट्स ने सलाह दी है कि निवेशक इस समय सावधानी (Caution) बरतें और सिर्फ उन्हीं कंपनियों में निवेश करें जिनकी Q2 Earnings (दूसरी तिमाही के नतीजे) उम्मीद से बेहतर रहे हैं। सुबह बाजार की शुरुआत अच्छी रही थी, लेकिन दिन के अंत तक मुनाफावसूली के चलते माहौल थोड़ा Negative हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button