
नालंदा,23 अक्टूबर 2024
बिहार के नालंदा में एक युवती की इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हुई, जो बाद में प्यार में बदल गई। दोनों ने घर से भागकर शादी की, लेकिन शादी के दो दिन बाद युवक ने युवती को बरबीघा बाजार में छोड़कर फरार हो गया। युवती ने हरनौत थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
युवती ने मंगलवार को हरनौत थाने में अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि पिछले पांच महीनों से उसकी इंस्टाग्राम पर एक युवक से बातचीत हो रही थी, जिससे दोनों को प्यार हो गया। युवक ने उसे शेखपुरा ले जाने का वादा किया, लेकिन शादी के बाद उसे बरबीघा बाजार में छोड़कर फरार हो गया।
युवती ने बताया कि रविवार को दोनों ने दिल्ली के एक मंदिर में शादी की और फिर ट्रेन से बिहारशरीफ लौटे। मंगलवार को युवक उसे बहाने से बरबीघा ले गया और वहीं छोड़कर भाग गया। युवती ने कहा कि वे इंस्टाग्राम पर पांच महीनों से जुड़े थे, जिसके दौरान वह प्यार में पड़ गई थी।
युवती ने हरनौत थाना प्रभारी अबू तालिब अंसारी को बताया कि इंस्टाग्राम पर प्यार होने के बाद उन्होंने भागकर शादी की थी। वह हरनौत के मिरदाहाचक की रहने वाली है, जबकि उसके पिता दिल्ली में रहते हैं। उसकी दोस्ती धीरज नाम के युवक से हुई, जो दिल्ली में काम करता था, लेकिन उसने बताया कि वह बरबीघा के आस-पास के किसी गांव का निवासी है।
हरनौत थानाध्यक्ष अबू तालीब अंसारी ने बताया कि युवती के परिजनों से बात की गई है और गांव के अन्य परिवारों से भी संपर्क किया गया है। युवक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है, क्योंकि वह दिल्ली से भागकर आया और युवती को यहां छोड़कर फरार हो गया। जांच जारी है और युवती के परिवार वाले जल्द थाने आएंगे।