गोरखपुर, 21 नवंबर 2025:
यूपी के गोरखपुर जिले के गीडा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित रूंगटा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ब्रान ऑयल प्लांट में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। अचानक उठीं लपटों और घने धुएं ने पूरे परिसर में अफरा-तफरी मचा दी। घटना की सूचना मिलते ही गोरखपुर सहित आसपास के इलाकों से करीब 15 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने की मशक्कत में जुट गईं। कई घंटे की कड़ी कोशिशों के बाद दोपहर तक आग पर आंशिक रूप से नियंत्रण पाया जा सका।
शुरुआती अनुमान के अनुसार शॉर्ट सर्किट को आग लगने की संभावित वजह माना जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारण की पुष्टि अभी बाकी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तड़के फैक्ट्री से अचानक आग की तेज लपटें और काला धुआं उठने लगा। उस समय मौजूद कर्मचारियों ने पहले तो खुद ही आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया। इसके चलते सभी कर्मचारी किसी तरह बाहर निकले और प्रबंधन व पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कई दिशाओं से आग को रोकने का प्रयास किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त फायर टेंडर भी बुलाए गए। मौके पर सीओ गीडा कमलेश सिंह के साथ थाना और चौकी से पुलिस बुलाई गई। फिलहाल फैक्ट्री परिसर में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आग की तीव्रता को देखते हुए भारी आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है।






