
महाकुंभ नगर, 28 जनवरी 2025:
यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बुधवार को मौनी अमावस्या पर जुटने वाली भीड़ की सुविधा के लिए एक दिन पूर्व शटल बस सेवा का शुभारंभ कर दिया गया। इन शटल बसों में 13 अलग अलग रूटों 30 जनवरी तक श्रद्धालु मुफ्त सफर कर सकेंगे।
जिलों के हिसाब से बनाए गए ठहराव स्थल
महाकुंभ में लगभग 250 शटल बसें श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध रहेंगी। यूपी रोडवेज ने 28 जनवरी से 30 जनवरी तक चलने वाली शटल बसों की सुविधा देने के लिए सभी रीजन की बसें बुला लीं हैं। कानपुर, झांसी, आगरा, फतेहपुर, कौशाम्बी रूट से आने वाले यात्री नेहरू पार्क से शटल बसों पर बैठ सकेंगे। शहर में शटल बसों का आगमन स्काउट-गाइड, हिंदू हॉस्टल व लेप्रोसी चौराहे तक होगा। इस दौरान 45-45 शटल बसें प्रयागराज जंक्शन और प्रयाग स्टेशन के पास रिजर्व में रहेंगी। 80 बसें डीएफसी मैदान पर आरक्षित रखी गई हैं। वहीं, सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक की तरफ 40 और प्लेटफार्म नंबर छह की ओर 30 शटल बसों का प्रबंध किया गया है।
इसके अलावा अयोध्या, लखनऊ, बरेली, सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ से आ रहे यात्री बेला कछार में बनाए गए अस्थायी बस स्टेशन से इन बसों में सफर कर सकेंगे। इसी तरह मिर्जापुर, रीवा, बांदा, चित्रकूट, विंध्याचल से आने वाले यात्री शटल बसों से लेप्रोसी चौराहे तक आ सकेंगे।