Uttar Pradesh

मायावती ने दी 15 अगस्त की बधाई, कहा… महंगी है अमेरिका से दोस्ती, दूसरे देशों से करें व्यापार

लखनऊ, 15 अगस्त 2025 :

बसपा मुखिया मायावती ने देश व दुनिया भर में रहने वाले सभी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका को फिर से महान बनाने में जुटे ट्रम्प की मनमानी व्यापार टैरिफ नीति के खिलाफ देश की सरकार को ठोस उपाय अमल में लाने को कहा है। अमेरिका से दोस्ती महंगी पड़ रही है इसलिए सरकार एक देश पर ही निर्भर न रहे। दूसरे देशों से व्यापार बढ़ाया जाए।

बसपा मुखिया ने अपने एक्स हैंडल पर दिए गए संदेश में कहा है कि सर्वसमाज के हित अर्थात् व्यापक जनहित में ही देशहित निहित व समाहित है। इसके लिए डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा ‘अमेरिका को पुनः महान बनाने की प्रतिज्ञा के तहत् मनमानी व्यापार टैरिफ नीति को बलपूर्वक लागू करने से भारत में भी इसके आर्थिक प्रभाव से देश व जनजीवन को बचाने हेतु आत्मनिर्भरता बढ़ाने वाली नीति पर ठोस कार्रवाई जरूरी है। अमेरिका से दोस्ती मंहगी पड़ने के बाद अपने देश का व्यापार व भरोसा किसी एक देश पर केन्द्रित ना हो तो यह बेहतर ही होगा।

अमेरिका से भारत की दोस्ती अब काफी महंगी पड़ने के कारण भारतीय व्यापार को किसी एक देश तक सीमित अर्थात् किसी एक देश पर निर्भरता के बजाय दूसरे अन्य देशों और खासकर कम खर्चीले व्यापार को तेजी से बढ़ाने की आवश्यकता है। केन्द्र व राज्य सरकारें देश की लगभग 140 करोड़ की आबादी व खासकर भारत के व्यापार हित रक्षा के साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को बचाने तथा लोगों को उससे उत्पन्न अफरातफरी के हालात से निकालने हेतु पूरी तरह से नीतिगत परिवर्तन से आश्वस्त करना ज़रूरी है। आज स्वतंत्रता दिवस के दिन देश को इसी संदेश का इंतजार है और आगे भी रहेगा।

सरकार की मुख्यतः गरीब विरोधी व बड़े-बड़े पूंजीपति व धन्नासेठ समर्थक नीति के कारण इन वर्गों के लोगों का जीवन ख़ासकर बढ़ती हुई महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी व हर दिन के तनावपूर्ण जीवन आदि के कारण काफी बदहाल है जबकि इनकी क्रय शक्ति ही देश के अर्थव्यवस्था की असली ताकत व पूंजी है, जिसके प्रति सरकार को अब गंभीर होकर सुधार के उपाय करने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button