Uttar Pradesh

जेल में बंद गुर्जर समाज के लोगों से मिले राज्यमंत्री सोमेंद्र, कहा …सपा समाज को बांट रही

अनमोल शर्मा

मेरठ, 25 सितंबर 2025 :

यूपी के मेरठ जिले में गुरुवार को ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने जेल में बंद गुर्जर समाज के लोगों से मुलाकात की। जेल से बाहर आने के बाद मंत्री ने इसे विपक्ष की साजिश बताकर सपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा सपा समाज को जातियों में बांटना चाहती है। जेल में बंद गुर्जर समाज को कानून के दायरे में रहकर रिहाई के लिए मदद की जाएगी। उन्होंने रिहाई के बाद आजम खां से न मिलने पर सपा के बड़े नेताओं और तंज कसा और कहा कि इस पार्टी में अपमान करने की परंपरा पुरानी है।

प्रदेश में ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर आज जिला जेल आकर दादरी क्षेत्र में हुई गुर्जर पंचायत के दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों से मुलाकात की। मुलाकात के बाद बाहर आकर उन्होंने मीडिया से बातचीत की और सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा समाज के सभी वर्गों के हित में काम करती रही है, जबकि विपक्ष केवल राजनीतिक लाभ के लिए विवाद पैदा करता है। सपा समाज को जातियों के बांट रही है। राजपूत, क्षत्रिय, गुर्जर सब जाति के लोग आपस में भाई है। इनके बीच सपा जहर बो रही है। उसकी साजिश के शिकार लोग हो गए। सब शांतिपूर्वक जमा हुए थे लेकिन कुछ लोगों की हरकत की वजह से ये सब हो गया। इसका खुलासा जल्द हो जाएगा। जेल में बंद लोगों की रिहाई में मदद की जाएगी।

राज्यमंत्री ने कहा कि गुर्जर समाज के महापुरुष कोतवाल धन सिंह को भाजपा ने पूरा सम्मान दिया है। सपा पर तंज कसते हुए कहा कि स्व.मुलायम सिंह का सम्मान विपक्षी दल भी करते थे लेकिन अपनी ही पार्टी में उन्हें सम्मान नहीं मिला। यही आजम खां के साथ हुआ। सपा में लंबे समय तक काम करने वाले आजम खान को कोई जिम्मेदार व्यक्ति रिसीव करने नहीं आया। इससे साफ है कि सपा अपने नेताओं का अपमान करती है। मेरठ को कभी ‘कैपिटल ऑफ क्राइम’ कहा जाता था। आज ये नोएडा की तर्ज पर विकास की ओर बढ़ रहा है इसी बात को विपक्ष पचा नहीं पा रहा है और तरह-तरह की साजिश रच रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button