
संतोष देव गिरि
मिर्ज़ापुर, 17 दिसंबर 2024:
उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में आज मंगलवार को एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसडीएम सदर के पेशकार राजेन्द्र चौरसिया और अस्थाई कर्मचारी कुलदीप गौड़ को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, देवपुरा पटखौली गांव निवासी शिकायतकर्ता अंकित पांडेय ने अपने दादा का नाम खतौनी में दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन कई महीनों की भागदौड़ के बाद भी उसका काम नहीं हो सका। आरोप है कि एसडीएम सदर गुलाब चन्द के पेशकार राजेन्द्र चौरसिया ने अस्थाई कर्मचारी कुलदीप गौड़ के माध्यम से इस काम के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
शिकायतकर्ता अंकित ने मामले की जानकारी एंटी करप्शन टीम को दी। टीम ने जाल बिछाकर मंगलवार को पहली किस्त के रूप में 3 हजार रुपये की रकम लेते ही राजेन्द्र चौरसिया और कुलदीप गौड़ को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे एंटी करप्शन टीम विंध्याचल मंडल (मिर्ज़ापुर) के प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद टीम ने सावधानीपूर्वक योजना बनाकर यह कार्रवाई की। आरोपियों को गिरफ्तार कर शहर कोतवाली लाया गया, जहां उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
गिरफ्तार पेशकार राजेन्द्र चौरसिया प्रयागराज के सुल्तानपुर भावां का निवासी बताया जा रहा है, जबकि अस्थाई कर्मचारी कुलदीप गौड़ मिर्ज़ापुर जिले के पड़री थाना क्षेत्र के भगेसर गांव का रहने वाला है।
इस कार्रवाई के बाद प्रशासनिक कार्यालयों में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक कड़ा संदेश गया है। एंटी करप्शन टीम ने लोगों से अपील की है कि यदि कहीं भी भ्रष्टाचार से जुड़ी कोई शिकायत हो तो तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित करें।






