
मयंक चावला
आगरा, 25 सितंबर 2025 :
यूपी के आगरा जिले में मिशन शक्ति अभियान के तहत गुरुवार को दो छात्राओं ने एक दिन के लिए थाना प्रभारी की जिम्मेदारी संभाली। इस दौरान छात्रा खुशी और अनुष्का ने फरियादियों की शिकायतें सुनी और संबंधित पुलिस कर्मियों को उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए।

जिले में मिशन शक्ति के तहत की गई अनूठी पहल के तहत नवरात्र में छात्राओं को खास अवसर दिये जर रहे हैं। इसी क्रम में तहसील बाह के अंतर्गत थाना पिनाहट की छात्रा अनुष्का शर्मा को एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनाया गया। अनुष्का हजारीलाल पाराशर मेमोरियल पब्लिक स्कूल पिनाहट की दसवीं कक्षा की छात्रा हैं। वहीं तहसील एत्मादपुर के थाना ट्रांस जमुना कॉलोनी में खुशी सविता को एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनाया गया। खुशी बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा हैं और ग्रीन क्वीन इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट पास कर चुकी हैं।
दोनों छात्राओं ने थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठकर फरियादियों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही थाने पर मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों को उनका समाधान करने के निर्देश दिए। छात्रा खुशी ने सड़क हादसे की तहरीर लेकर व्हील चेयर पर आए एक दिव्यांग फरियादी से बाहर जाकर ही मुलाकात की और उनकी एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। खुशी और अनुष्का शर्मा ने कहा, “आज एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनकर गर्व महसूस हुआ। इसके साथ ही मन में ये आत्मविश्वास जगा कि खुद को इतना सक्षम बनाओ कि दूसरों की मदद कर सको।






