
आगरा,18 मार्च 2025
आगरा जिले के बरारा गांव की रहने वाली दो बहनों, मोनिका और करिश्मा, ने उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। मोनिका ने प्रदेश में 5वीं और महिला विंग में 3वीं रैंक प्राप्त की है, जबकि करिश्मा का भी पुलिस में चयन हुआ है। ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी इन बहनों ने गांव में रहकर ही अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया। उनके पिता विजय सिंह बघेल, जो एक किसान हैं, ने हमेशा शिक्षा को प्राथमिकता दी और बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने खुद बेटियों को दौड़ लगाने के लिए तैयार किया और पढ़ाई के लिए हरसंभव सहयोग दिया।
मोनिका और करिश्मा ने कोचिंग और लाइब्रेरी के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यमों से भी पढ़ाई की। मोनिका ने पहले सीआरपीएफ की परीक्षा भी पास की थी, लेकिन यूपी पुलिस में भर्ती होने के लिए तैयारी जारी रखी। उनके परिवार में सेना और पुलिस की वर्दी पहनने की परंपरा रही है, जिससे प्रेरणा लेते हुए उन्होंने भी देश सेवा करने का निर्णय लिया। मोनिका की पढ़ाई में शुरू से ही रुचि रही और उन्होंने हाईस्कूल व इंटर में 78 प्रतिशत और ग्रेजुएशन में 84 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अब वह सीजीएल परीक्षा की तैयारी करना चाहती हैं। बेटियों की इस उपलब्धि से पूरे गांव और परिवार में खुशी का माहौल है।






