हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 22 सितंबर 2025 :
यूपी के गोरखपुर जिले में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत श्रद्धा और भक्ति के साथ हुई। जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित प्राचीन तरकुलहा देवी मंदिर में आज सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर परिसर “जय माता दी” के उद्घोष से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजन, घी का भोग और माता की आरती कर देवी मां से आशीर्वाद मांगा।
बता दें कि चौरी चौरा क्षेत्र स्थित तरकुलहा देवी मंदिर सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम से भी जुड़ा रहा है। मंदिर पर सोमवार सुबह से आसपास गांवों के साथ कई जिलों से पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ से यहां मेला जैसा लगा रहा। भक्तों की भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस बल भी मौजूद रहा।
पुजारी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि यहां स्वतंत्रता सेनानी बाबू बंधू सिंह ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में इस मंदिर से प्रेरणा पाई थी। मान्यता है कि मां तरकुलहा देवी की कृपा से उन्हें बल और साहस मिला, जिससे उन्होंने अंग्रेजों को चुनौती दी। ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आई हैं, जो शुभ और समृद्धि का संकेत माना जाता है। माना जाता है कि हाथी पर आगमन से वर्षा, अन्न और धन की प्रचुरता होती है। इस वर्ष नवरात्रि 10 दिनों तक चलेगी और हर दिन मां दुर्गा के एक-एक स्वरूप की पूजा की जाएगी।