अशरफ अंसारी
इटावा, 3 फरवरी 2025:
यूपी के इटावा जिले में पहुंचीं सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा है कि महाकुंभ में भगदड़ के बाद सरकार अपनी और सिस्टम की खामियों को छुपा रही है। इसलिए अभी तक पीड़ित परिवारों को मृतकों के पार्थिव शरीर तक नहीं मिले हैं। ये दुर्भाग्यपूर्ण है।
महाकुंभ घटना की सच्चाई छिपा रही सरकार व सिस्टम
सांसद डिंपल यादव सांसद जितेंद्र दोहरे के आवास पर आयोजित एक समारोह में शिरकत करने पहुंचीं थीं। उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर पलटवार करते हुए प्रयागराज में घटी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और इसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
गवर्नमेंट हो या फिर मशीनरी हो सभी महाकुंभ की सच्चाई को छुपाने का काम कर रही है। बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है। जिन लोगों ने अपने परिवारों को खोया है उनको अभी तक पार्थिव शरीर तक नहीं मिले हैं। सरकार से मांग करते हैं कि उनकी पीड़ा को समझा जाए और उनके परिवार को अपनों के पार्थिव शरीर दिए जाएं। सपा सांसद डिंपल यादव ने अयोध्या में दलित बच्ची व गोरखपुर में दो मासूम बच्चों की हुई हत्या के मामले में कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार इस तरह की घटना घट रही है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से फेल हो चुकी है।