
गोरखपुर, 2 मार्च 2025:
पूर्वांचल के प्रमुख हवाई केंद्र गोरखपुर एयरपोर्ट के संचालन को 24 घंटे करने की मांग जोर पकड़ रही है। इस संबंध में गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने दिल्ली में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। वर्तमान में यह एयरपोर्ट रात 9 बजे तक ही संचालित होता है, जिससे यात्रियों को सीमित समय में ही उड़ानों की सुविधा मिलती है।
रवि किशन ने रक्षामंत्री से आग्रह किया कि एयरपोर्ट का संचालन 24 घंटे किया जाए, जिससे गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों की हवाई कनेक्टिविटी को नया विस्तार मिले। रक्षा मंत्री ने इस विषय पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए जल्द ही आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
24 घंटे संचालन से होंगे कई फायदे
-फ्लाइट्स की संख्या में वृद्धि–नए मार्गों पर उड़ानों का संचालन होगा और देश के अन्य प्रमुख शहरों तक आवागमन सुगम बनेगा।
-व्यापार और उद्योग को बढ़ावा–बेहतर हवाई संपर्क से निवेशकों के लिए गोरखपुर एक आकर्षक केंद्र बनेगा।
-आपातकालीन यात्रा में सुविधा–चिकित्सा आपातकालीन स्थिति में मरीजों को बड़े शहरों तक त्वरित पहुंच मिलेगी।
-पर्यटन को बढ़ावा–गोरखनाथ मंदिर, कुसमी जंगल और अन्य पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी।
-शिक्षा और रिसर्च के लिए लाभदायक–हवाई यात्रा की सुविधा से छात्रों और शोधकर्ताओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अवसर मिलेंगे।
गोरखपुर को स्मार्ट और आधुनिक शहर बनाने का संकल्प
सांसद रवि किशन ने कहा कि गोरखपुर एयरपोर्ट को 24 घंटे ऑपरेशनल कराना मेरा लक्ष्य है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है। हम गोरखपुर को स्मार्ट और आधुनिक शहर बनाने के लिए प्रयासरत हैं।