
मयंक चावला
आगरा, 15 अप्रैल 2025:
राणा सांगा पर छिड़ा संग्राम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। विवादित बयान देने के बाद करणी सेना फिर क्षत्रिय समाज के रडार पर आए सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने एक बार फिर तंज कसते हुए चेतावनी दी है। सुमन ने कहा है कि करणी सेना फर्जी है। मैदान तैयार है 19 को अखिलेश यादव आएंगे फिर दो-दो हाथ होंगे।
करणी सेना फर्जी, पहले देश को चीन से बचाए
आगरा निवासी सपा सांसद रामजी लालसुमन ने सपा के जिला कार्यालय में अम्बेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यहां जोश से भरे कार्यकर्त्ताओं के बीच ही उन्होंने करणी सेना का मुद्दा उठाया। इस बैठक का वीडियो भी वायरल हुआ है। इसमें सांसद कह रहे हैं कि अब तक हमने थल सेना, वायु सेना, जल सेना सुनी होगी, ये फर्जी करणी सेना कहा से आ गई। ‘करणी सेना वाले अरुणाचल जाकर चीन से देश को बचायें, वरना वो नकारा कहलायेंगे। सांसद ने करणी सेना को चेतावनी देते कहा कि मैदान तैयार है। 19 अप्रैल को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आगरा आ रहे हैं, फिर दो-दो हाथ होंगे।
तो फिर हर मंदिर के नीचे होगा एक बौद्ध मठ
उन्होंने कहा कि हमारे देश के मुसलमानों का आदर्श कभी बाबर नहीं रहा लेकिन फिर भी वो कहते हैं कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। उन्होंने कहा कि गड़े मुर्दे मत उखाड़ो वरना भारी पड़ जाएगा। अगर कहोगे कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है, तो तुम में किसका डीएनए है, ये भी बता दो। तुम ये कहोगे कि हर मस्जिद के नीचे एक मंदिर है, तो फिर हमें कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीचे एक बौद्ध मठ है।
ठंडा नहीं पड़ रहा राणा सांगा पर बयान का विवाद
बता दें सांसद ने राज्यसभा में राणा सांगा पर एक बयान दिया था जो बाद में विवाद की वजह बन गया। इस बयान के विरोध में सपा के खिलाफ जिलों में प्रदर्शन हुए फिर करणी सेना ने उनके आवास पर हमला कर तोड़फोड़ की थी। इसके बाद क्षत्रिय समाज ने कुछ दिन पूर्व रक्त स्वाभिमान सम्मेलन कर शक्ति प्रदर्शन कर सांसद से माफी मांगने की बात रखी। फिलहाल प्रदर्शन बिना किसी हिंसा के समाप्त होने पर अफसरों में राहत की सांस ली है। वहीं सांसद द्वारा माफी न मांगने और करणी सेना पर टिप्पणी के बाद 19 को दो-दो हाथ करने के बयान से मामला फिर गरम हो गया है।






