
लखनऊ, 27 जून 2025:
यूपी की राजधानी स्थित लोकभवन सभागार में शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को खास तोहफे दिए। अंतरराष्ट्रीय MSME दिवस पर सीएम ने यूथ अड्डा का लोकार्पण कर सीएम युवा ऐप का शुभारंभ किया। सीएम ने इस नए प्लेटफार्म के अनगिनत फायदे गिनाते हुए कहा कि अब युवाओं को दफ्तर-दफ्तर चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
यूपी के विकास में मिलेगा युवा की प्रतिभा व ऊर्जा का लाभ
सीएम ने भारी संख्या में मौजूद युवाओं से मुखातिब होकर कहा कि उत्तर प्रदेश के हर युवा की प्रतिभा और उसकी ऊर्जा का लाभ हम उत्तर प्रदेश के विकास में लगाना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश को देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करना चाहते हैं। ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ के अंतर्गत किसी भी नौजवान को 5 लाख तक का ऋण गारंटी व ब्याज मुक्त है, 10% की उसमें सरकार की ओर से सब्सिडी भी दी जा रही है। 24 जनवरी से अब तक 55 हजार से अधिक युवाओं को इस सुविधा का लाभ प्राप्त हुआ है। देश के अंदर सर्वाधिक उत्तर प्रदेश के 77 प्रोडक्ट्स को ‘GI टैग’ मिला है।
हमारे लिए जाति मायने नहीं रखती, MSME को सुरक्षा गारंटी देने वाला यूपी पहला राज्य
हमारे लिए जाति मायने नहीं रखती। हम हर युवा की प्रतिभा और उसकी ऊर्जा का लाभ उत्तर प्रदेश के विकास में लगाना चाहते हैं। प्रदेश के युवाओं के लिए Youth अड्डा एक बेहतरीन प्लेटफार्म बनेगा। यहां बताया जाएगा कि किसी फील्ड में आप प्रशिक्षण लीजिए, बैंक से जोड़ने की सुविधा मिलेगी। यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। आज 96 लाख MSME यूनिट्स यूपी के अंदर कार्यरत हैं। उत्तर प्रदेश पहला राज्य है, जो अपनी MSME यूनिट को 5,00,000 की सुरक्षा गारंटी भी देता है।
2 लाख करोड़ से अधिक का एक्सपोर्ट कर रहा यूपी
डबल इंजन की सरकार ने ‘One District-One Product’ (ODOP) देकर के उत्तर प्रदेश को उसकी विरासत से जोड़ने का काम किया है, जो उत्तर प्रदेश को एक नई पहचान दे रहा है। करोड़ों नौजवानों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित कर रहा है। उत्तर प्रदेश के प्रोडक्ट्स को अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिलने से एक्सपोर्ट के नए रास्ते भी खुल रहे हैं। वर्ष 2017 के पहले उत्तर प्रदेश से कुल एक्सपोर्ट लगभग 80 हजार करोड़ का था। आज 2 लाख करोड़ से ऊपर का एक्सपोर्ट उत्तर प्रदेश कर रहा है।
बरेली व मुरादाबाद को मिले कॉमन फैसिलिटेशन सेंटर
सीएम ने बरेली और मुरादाबाद में कॉमन फैसिलिटेशन सेंटर का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इससे वहां के लोकल उत्पादों को बेहतर डिजाइन और तकनीक के साथ जोड़ने का काम होगा। वहीं पैकेजिंग कर मार्केट से लिंक करने के लिए ये सेंटर सहयोग करेंगे।







