नई दिल्ली, 8 अक्टूबर 2024
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू मालदीव की प्रथम महिला साजिदा मोहम्मद के साथ अपनी पहली द्विपक्षीय भारत यात्रा पर नई दिल्ली में हैं।
इस दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मुइज्जू से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने की मालदीव के राष्ट्रपति की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की है।
जयशंकर ने मुइज्जू से मुलाकात के दौरान भारत और मालदीव के रिश्तों को और सशक्त करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई है। उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि उनकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से होने वाली वार्ता भी दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण संबंधों को और प्रगाढ़ करेगी ।
उल्लेखनीय है कि मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू और प्रथम महिला साजिदा मोहम्मद इन दिनों भारत दौरे पर है ।
मंगलवार 8 अक्टूबर 2024 को मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू और प्रथम महिला साजिदा मोहम्मद का आगरा में स्वागत किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रतिनिधि के रूप में उनकी अगवानी करेंगे। मालदीव राष्ट्रपति ताजमहल का भ्रमण करेंगे और योगेंद्र उपाध्याय उन्हें राज्य की संस्कृति और धरोहर से अवगत कराएंगे। कार्यक्रम के अंत में, मालदीव राष्ट्रपति की विदाई एयरफोर्स स्टेशन, आगरा से की जाएगी।
मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू और प्रथम महिला साजिदा मोहम्मद का आगरा आगमन और उनके पूरे कार्यक्रम को उत्तरप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने भारत और मालदीव के मैत्रीपूर्ण संबंधों को सुदृढ़ करने वाला ऐतिहासिक क्षण बताया है ।