बेटी की हत्या: पिता ने मां और छोटे बेटे के सामने की खौफनाक वारदात, गिरफ्तार

mahi rajput
mahi rajput

नोएडा,20 अक्टूबर 2024

गौतमबुद्धनगर में दादरी के पास एनएच-91 बाइपास बिसहाड़ा अंडरपास सर्विस रोड पर 6 दिन पहले युवती का शव मिला था। उसकी अवैध संबंध के शक में पिता ने पत्थर से वार कर हत्या की थी। पुलिस ने पिता को अरेस्ट किया है। आरोपी ने मां और पांच साल के बेटे के सामने वारदात को अंजाम दिया था। विरोध करने पर मां बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी। शनिवार को दोनों ने पुलिस में शिकायत की।

एडिशनल डीसीपी ग्रेनो, अशोक कुमार ने बताया कि मूलरूप से जिला अमरोह निवासी रामकिशोर, पत्नी विद्या, बेटी सोनम, 5 साल के बेटे अनमोल के साथ गाजियाबाद स्थित पंचशील कॉलोनी में मजूदरी करते हैं। 13 सितंबर की देर रात बाइक से चारों लोग एक साथ गांव को निकले थे, जब ये बिसहाड़ा अंडरपास सर्विस रोड पर पहुंचे तो अवैध संबंध के शक में पिता ने बेटी को पत्थर से वार कर हत्या कर दी थी। उसके बाद शव को सर्विस रोड पर छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस में गुमशुदगी का केस कराया दर्ज

युवती के पिता ने निकट के थाने में युवती की गुमशुदगी की शिकायत की थी। आरोपी ने घटना को योजना के तहत हत्या कर शव को सड़क के किनारे डाल दिया, जिससे रोड एक्सीडेंट लगे। वहीं, पुलिस ने भी सड़क हादसे बताकर कार्रवाई कर रही थी। पुलिस अधिकारियों ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ऐक्सिडेंट का ही दावा किया था। युवती पर रात भर घर से बाहर रहने से नाराज होकर पूछताछ की कोई जबाव न मिलने पर परिवार को साथ गांव छोड़ने के लिए बहाने से घर से बाइक से निकले थे देर रात में वारदात को अंजाम दिया था।

हत्या से पहले शराब पी थी

युवती के आरोपी पिता ने रात के अंधरे में बाइक को रोककर पहले शराब पी और भारी पत्थर तलाश कर साथ लेकर आया था। इस बारे में पूछे जाने पर घर में मारपीट की थी। जब पिता बेटी के चहरे पर पत्थर से बार-बार वार कर रहा था तब मां और बेटा चिल्ला रहे थे। उनके साथ भी मारपीट की और शोर मचाने पर दोनों की हत्या करने की धमकी दी तो वह दोनों शांत हो गए थे।

एडीसीपी ग्रेनो, अशोक कुमार ने बताया कि हत्या के आरोप में युवती के पिता रामकिशोर को जीटी रोड रोडवेज बस स्टैंड से अरेस्ट किया। आरोपी के कब्जे से बाइक व हत्या में प्रयुक्त पत्थर बरामद किया, कोर्ट में पेश किया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *