Uttar Pradesh

ईको-फ्रेंडली यात्रा की ओर एनसीआरटीसी का बड़ा कदम! नमो भारत कॉरिडोर में ई-वाहन चार्जिंग को विस्तार

अनमोल शर्मा

मेरठ,1 जुलाई 2025:

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने पर्यावरण-अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया है। गुलधर और दुहाई स्टेशनों पर 50 किलोवाट क्षमता वाली हाई-वोल्टेज चार्जिंग यूनिट लगाई गई हैं, जो इलेक्ट्रिक वाहनों को तेज़ी से चार्ज करेंगी। इन यूनिट्स से चारपहिया वाहन मात्र 30 मिनट में लगभग 80% तक चार्ज हो सकते हैं।

ई-वाहन धारक ‘इलेक्ट्रीफाई’ (ElectreeFi) मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। ऐप के जरिए स्लॉट बुक करके आसानी से चार्जिंग की जा सकती है। साहिबाबाद स्टेशन पर भी यह सुविधा पहले से उपलब्ध है।

यह पहल NCRTC के सतत विकास लक्ष्यों और बेहतर लास्ट माइल कनेक्टिविटी प्रदान करने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। इससे न केवल नमो भारत यात्रियों को फायदा होगा, बल्कि आस-पास के क्षेत्रों में भी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने को प्रोत्साहन मिलेगा। NCRTC का लक्ष्य कॉरिडोर की कुल ऊर्जा आवश्यकता का 70% सौर ऊर्जा से प्राप्त करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button