
मेरठ, 29 जुलाई 2025:
यूपी के मेरठ जिले में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने दो दरोगाओं को लाइन हाजिर कर दिया है। इसमें एक ने मारपीट की घटना के बारे में अफसरों को न सूचना दी न एफआईआर लिखी। वहीं दूसरे दरोगा ने भी जमीन पर कब्जे की शिकायत पर जांच में लापरवाही बरती।
बताया गया कि मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र में मारपीट की घटना हुई थी। इस मामले की शिकायत इलाके के हल्का दरोगा आशीष को दी गई। दरोगा ने मारपीट की इस घटना के बारे में अपने अफसरों को कोई सूचना नहीं दी। वहीं कोई केस भी दर्ज नहीं किया। पुलिस के इस रवैये से नाराज एक पक्ष ने एसएसपी से गुहार लगाई। एसएसपी ने जांच कराई तो दरोगा आशीष की लापरवाही उजागर हुई। इसी के बाद दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया।
दूसरा मामला थाना टीपीनगर में चौकी ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र का है। यहां एक व्यक्ति ने जमीन पर कब्जे का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी। इस शिकायत की जांच चौकी इंचार्ज अवनीश पाठक को दी गई। जांच कर रहे दरोगा पर लापरवाही बरतने की शिकायत एसएसपी से की गई। इस मामले में भी एसएसपी ने जांच पुष्टि के बाद दरोगा अवनीश पाठक को लाइन हाजिर कर दिया।






