
नोएडा,22 दिसंबर 2024
नोएडा-ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह पुलिस ने स्टंटबाजी और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 40 बाइकर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने एसीपी पवन कुमार के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाकर इन बाइकर्स को पकड़ा और उनकी बाइकें सीज कर दीं। तेज गति और लापरवाह तरीके से बाइक चलाकर ये बाइकर्स न केवल अपनी बल्कि अन्य वाहन चालकों की जान को भी खतरे में डाल रहे थे। पुलिस ने भारी जुर्माना लगाते हुए सभी बाइकर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।
यह कार्रवाई तब की गई जब वीकेंड पर स्टंटबाजी और हुड़दंग के लिए बड़ी संख्या में बाइकर्स यमुना एक्सप्रेसवे पर इकट्ठा हुए थे। पुलिस ने जीरो पॉइंट पर तैनात होकर इन पर लगाम लगाई। एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि लंबे समय से इन बाइकर्स के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं। क्रिसमस और न्यू ईयर के मद्देनजर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है, जिससे अब इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।