
इटावा, 12 जुलाई 2025:
यूपी के इटावा जिले में एक भाजपा नेता ने सरकार में अपनी पकड़ का रौब दिखाकर बुजुर्ग से 5 लाख रुपये ऐंठ लिए। बुजुर्ग ने अपने बेटे की नौकरीं लगवाने के लिए उसे 5 लाख दिए थे। नौकरीं और रुपए दोनों न मिलने पर पिता ने एसएसपी से शिकायत की थी। इसके बाद चौबिया थाने में भाजपा नेता पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
बरालोकपुर निवासी बुजुर्ग अनोखेलाल बाथम का आरोप है कि एक साल पूर्व वो भाजपा के एक स्थानीय नेता सुबोध गुप्ता के सम्पर्क में आया था। इस दौरान उसने सरकार में अपनी अच्छी पकड़ होने व कई मंत्रियों से बेहतर रिश्ते बताता रहा। सुबोध गुप्ता ने जब ये जाना कि उनका बेटा बेरोजगार है तो उसे बैंक में नौकरी दिलाने का वादा किया। अनोखेलाल का आरोप है कि सुबोध ने उसे विश्वास में लेकर 5 लाख रुपये ले लिए और नौकरीं दिलाने का वादा किया।
अनोखेलाल ने आरोप लगाया कि उसका विश्वास पुख्ता करने के लिए किसी मंत्री से फोन पर बात करने का नाटक भी किया। भाजपा नेता ने छह माह में नौकरी लगवाने का वादा किया था लेकिन तय समय के बाद भी कोई नौकरी नहीं मिली। जब उसने अपने रुपये वापस मांगे तो धमकी दी जाने लगी। इसके बाद उसने मामले की शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी के निर्देश पर थाना चौबिया में भाजपा नेता सुबोध गुप्ता पर मुकदमा दर्ज कर धोखाधड़ी की जांच की जा रही है। इस मामले में आरोपी सुबोध गुप्ता का कहना है कि उन पर लगे सभी आरोप गलत है। जांच की जा रही है। स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।