Uttar Pradesh

सपा मुखिया पर ओपी राजभर का आरोप, कहा… अखिलेश के पास ‘हक लूटने वाली मशीन’

आशुतोष तिवारी

सुल्तानपुर, 18 सितंबर 2025 :

यूपी के सुल्तानपुर जिले में सरकार के कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। बल्दीराय में आयोजित समारोह के बाद मीडिया से रूबरू होकर उन्होंने कहा कि उनके पास पिछड़ों, दलितों मुस्लिमों सबको धोखा देने की मशीन है। हक लूटने वाली मशीन भी उनके पास है।

कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बल्दीराय के वल्लीपुर में जनसभा के साथ पीएम मोदी का जन्मदिन समारोह मनाया गया। इस दौरान 75 किलो वजन का केक काटा गया। इससे पूर्व उत्साही कार्यकर्ताओं ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया। मंत्री में बच्चों से भी मुलाकात की। जनसभा में सरकार की उपलब्धियों का बखान करने के बाद वो मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने सवालों के जवाब देते हुए कहा कि 2047 तक भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने का जो सपना पीएम ने देखा है उस सपने को मिलजुल कर पूरा करेंगे। अखिलेश यादव के पास पिछड़ों, मुसलमानों और सामान्य लोगों को धोखा देने वाली मशीन है। जब समाजवादी पार्टी सत्ता में थी, तब 86 में से 56 एसडीएम यादव समुदाय से बनाए गए थे। उन्होंने अखिलेश यादव पर “हक लूटने की मशीन” रखने का भी आरोप लगाया।

समाजवादी पार्टी साढ़े आठ साल से सत्ता से बेदखल है और अब महल का माल खत्म हो रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि जब सपा सत्ता में थी, तब प्रदेश का खजाना लूटा जाता था। बिहार चुनाव पर उन्होंने कहा कि वहां एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी और वे एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली द्वारा सुहेलदेव पर अभद्र टिप्पणी करने के सवाल पर राजभर ने उन्हें खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि उनका बयान समाज में नफरत फैलाने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button