NationalUttar Pradesh

पहलगाम आतंकी हमला : लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के ‘बिगड़े’ सुर… लखनऊ में केस दर्ज

लखनऊ, 28 अप्रैल 2025:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने के आरोप में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में केस दर्ज किया गया है।

देश विरोधी पोस्ट करने का है आरोप

लखनऊ के गुडंबा इलाके के वुडलैंड पैराडाइज निवासी कवि अभय प्रताप सिंह उर्फ अभय सिंह निर्भीक ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता ने तहरीर में आरोप लगाया कि अंबेडकरनगर निवासी नेहा सिंह ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर राष्ट्रीय अखंडता को आघात पहुंचाया है। धर्म और जाति के आधार पर समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने का प्रयास किया है।

आरोप ये भी है कि नेहा ने आतंकी हमले में मारे गए निर्दोषों को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए ऐसी बातें कहीं, जो दो समुदायों के बीच आपसी सौहार्द बिगाड़ने और शांति व्यवस्था भंग करने वाली हैं। बताया जा रहा है कि नेहा के बयान पाकिस्तान में वायरल हो रहे हैं और वहां उनकी प्रशंसा हो रही है। पाकिस्तान की मीडिया नेहा के कथित बयान को भारत के खिलाफ प्रचार सामग्री के रूप में प्रयोग कर रही है। शिकायतकर्ता ने कहा कि संकट की इस घड़ी में नेहा की भारत विरोधी बयानबाजी ने पूरे देश के सम्मान को ठेस पहुंचाई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही नेहा को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

बीएनएस और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस

नेहा सिंह राठौर के खिलाफ बीएनएस और आईटी एक्ट की कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर बीएनएस की धारा 196(1)(a) एवं (b), 197(1)(a), (b), (c) एवं (d), 353(1)(c), 353(2), 302, 152 तथा सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 69व के तहत आरोप लगाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button