
लंदन | 25 जुलाई 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान उनका शाही स्वागत हुआ। इस दौरे के सबसे खास पलों में से एक रहा पीएम मोदी की मुलाकात किंग चार्ल्स III से, जो सैंड्रिंघम हाउस में हुई। इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने किंग को एक विशेष पौधा उपहार स्वरूप भेंट किया – डेविडिया इनवोलुक्रेटा ‘सोनोमा’, जिसे ‘डव ट्री’ या ‘रूमाल ट्री’ भी कहा जाता है।
यह उपहार प्रधानमंत्री मोदी की पर्यावरणीय पहल ‘एक पेड़ मां के नाम’ से प्रेरित था, जिसका उद्देश्य है लोगों को अपनी मां के सम्मान में एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना। यह पहल प्रकृति और परिवार के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक मानी जा रही है।
किंग चार्ल्स ने इस भेंट को बेहद सराहा और शाही परिवार की ओर से सोशल मीडिया पर भी इसकी जानकारी साझा की। ‘द रॉयल फैमिली’ ने अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, “आज दोपहर, महामहिम ने सैंड्रिंघम हाउस में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। इस दौरान पीएम ने उन्हें एक ऐसा पौधा भेंट किया जो उनकी पर्यावरणीय पहल से प्रेरित है।” यह पौधा इस शरद ऋतु में शाही उद्यान में लगाया जाएगा।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि पीएम मोदी और किंग चार्ल्स ने भारत-ब्रिटेन संबंधों, आयुर्वेद, योग और ‘मिशन लाइफ’ जैसे साझा हितों पर चर्चा की। किंग से पहले पीएम मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से भी व्यापक बातचीत की, जिसमें भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर भी हस्ताक्षर किए गए।
इसके अलावा पीएम मोदी ने बकिंघमशायर स्ट्रीट क्रिकेट हब्स के युवाओं से संवाद किया और क्रिकेट व फुटबॉल के जरिए दोनों देशों के बीच साझा सांस्कृतिक जुड़ाव को रेखांकित किया। उन्होंने भारतीय टी20 वर्ल्ड कप टीम द्वारा हस्ताक्षरित बल्ला भी खिलाड़ियों को भेंट किया।
- इस मुलाकात ने न केवल भारत-ब्रिटेन के राजनीतिक संबंधों को मजबूती दी, बल्कि सांस्कृतिक और पर्यावरणीय साझेदारी को भी एक नई दिशा दी है।