National

दिल्ली-एनसीआर को मिली बड़ी सौगात, द्वारका एक्सप्रेसवे और UER-2 का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

रोहिणी, 17 अगस्त 2025।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरियाणा और दिल्ली की जनता को जाम से राहत देने वाली दो बड़ी सड़क परियोजनाओं की सौगात दी। लगभग 11,000 करोड़ रुपये की लागत से बने देश के पहले 8 लेन अर्बन एलिवेटेड द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) का उद्घाटन रोहिणी से किया गया। इन परियोजनाओं से दिल्ली, गुरुग्राम और एनसीआर के लाखों लोगों की यात्रा आसान हो जाएगी।

29 किलोमीटर लंबा द्वारका एक्सप्रेसवे दिल्ली के महिपालपुर के शिव मूर्ति से शुरू होकर गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा तक जाता है। इस एक्सप्रेसवे पर देश की सबसे चौड़ी 3.6 किमी लंबी सुरंग बनाई गई है। इसके शुरू होने के बाद दिल्ली से गुरुग्राम की दूरी, जो पहले एक घंटे से अधिक समय लेती थी, अब मात्र 20 मिनट में पूरी हो सकेगी। इसका सीधा फायदा गुरुग्राम, द्वारका, वसंत कुंज और आसपास के इलाकों के लोगों को मिलेगा।

वहीं, 75.81 किलोमीटर लंबी UER-2 को दिल्ली का तीसरा रिंग रोड माना जा रहा है। यह सड़क दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे के अलीपुर से शुरू होकर महिपालपुर के पास दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे तक जाएगी। इसके शुरू होने से मुंडका, नजफगढ़, बक्करवाला और धौला कुआं जैसे इलाकों में ट्रैफिक जाम में बड़ी कमी आएगी। इस परियोजना की अनुमानित लागत ₹6,445 करोड़ है।

दोनों हाईवे परियोजनाओं के शुरू होने से दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों को न केवल जाम से राहत मिलेगी, बल्कि नोएडा से आईजीआई एयरपोर्ट तक का सफर भी कम समय में तय होगा। इसके साथ ही माल ढुलाई और आसपास के शहरों से कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button