अंशुल मौर्या
वाराणसी, 5 अक्टूबर 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 20 अक्टूबर को काशी आने की संभावना है।
प्रधानमंत्री की उनके संसदीय क्षेत्र में आने की तेज सुगबुगाहट के बीच पीएमओ के अधिकारियों ने काशी में डेरा डाल दिया है। सूत्रों के अनुसार पीएमओं के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संभावित एक दिनी दौरे के मद्देनजर शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंथन किया। इसी कड़ी में अधिकारियों का काफिला शंकर नेत्रालय, हरहुआ पहुंचा जहां उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को परखा।
प्रधानमंत्री काशी आगमन के दौरान पांच सौ करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर सकते हैं। इसमें प्रमुख रूप से शंकर नेत्रालय, सिगरा स्टेडियम, प्रो-पुआर नमोघाट एवं एयरपोर्ट विस्तारीकरण की परियोजनाएं शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री 19 अक्टूबर को रात वाराणसी आ सकते हैं और अगले दिन 20 अक्टूबर सुबह परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के साथ ही जनसभा को भी सम्बोधित कर सकते हैं। फिलहाल जनसभा के लिए हरहुआ स्थित शंकर नेत्रालय के पास स्थान चिह्नित किया गया है। हालांकि अभी पीएम मोदी के आगमन एवं अन्य कार्यक्रम आदि की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पीएम मोदी विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त एवं हाईटेक टेक्नोलॉजी वाले शंकर नेत्रालय का लोकार्पण करेंगे। 90 करोड़ की लागत से नेत्रालय तैयार है। इससे पूर्वांचल और प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत को भरपूर लाभ प्राप्त होगा। लोगों को आंखों के इलाज के लिए अब चेन्नई जाना नहीं पड़ेगा।
इन परियोजनाओं का लोकार्पण संभावित
प्रधानमंत्री जनता को मुख्य रूप से 90 करोड़ की प्रो- पुअर परियोजना के अंतर्गत सारनाथ का विकास कार्य, लगभग 99 करोड़ की लागत से नमोघाट का पुर्नविकास, 200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार सिगरा स्टेडियम के फेज टू कार्य, लगभग 27 करोड़ की लागत से पुरानी काशी की छह गलियों का सौंदर्याकरण, 7.5 करोड़ की लागत से तैयार सेवापुरी के बरकी में सरदार वल्लभ भाई पटेल राजकीय डिग्री कालेज, महिला आईटीआई चौकाघाट में हाईटेक लैब, पुलिस लाइन में ट्रांजिट हॉस्टल, सेंट्रल जेल में बैरक, लालपुर स्थित डा. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम का पुर्नविकास, टाउनहाल का शापिंग काम्लेक्स, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरईगांव, रेसिडेंशियल बिल्डिंग पीएचसी भरथरा, चौबेपुर।
सड़कों की परियोजना के लिए प्रयास जारी
प्रधानमंत्री के संभावित आगमन के मद्देनजर जनपद के तीन सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इन सड़कों का कार्य 15 अक्टूबर तक पूर्ण करने के प्रयास जारी हैं। इस समयावधि तक निर्माण पूरा हो गया तो इसे भी लोकार्पण की सूची में शामिल किया जा सकता है। इनमें कचहरी- पांडेयपुर-सारनाथ-संदहा मार्ग, लरहतारा से बीएचयू मार्ग व रोहनिया-मोहनसराय चौड़ीकरण शामिल हैं।
एयरपोट विस्तारीकरण का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 897 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बिल्डिग का शिलान्यास कर सकते हैं। तीन फ्लोर की बिल्डिंग के ग्राउंड पर आगमन, प्रथम तल से यात्री प्रस्थान व दूसरे पर कार्यालय होगा।