नई दिल्ली, 22 अक्टूबर, 2024
रूस के शहर कजान में आज से शुरू होने जा रहे 16 वें दो दिवसीय ब्रिक्स सम्मेलन के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस रवाना हो गये हैं। आपको बता दे कि मंगलवार से ब्रिक्स सम्मेलन शुरू हो रहा है। 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का प्रमुख विषय न्यायसंगत वैश्विक विकास और सुरक्षा के लिए बहुपक्षवाद को मजबूत करना है जिसकी अध्यक्षता रूस कर रहा है। खबरों के मुताबिक रूस के शहर कजान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे साथ ही इस सम्मेलन के दौरान कई अन्य देशों के नेताओं के साथ पीएम मोदी की मुलाकात होने की उम्मीद है। पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार सुबह सात बजे नई दिल्ली से रवाना होंगे। रूस के कजान शहर पहुंचने के दो घंटे बाद ही उनकी पुतिन से द्विपक्षीय वार्ता होगी। आपको बता दे कि पुतिन और मोदी की यह पांच महीनों के भीतर दोनों नेताओं की यह दूसरी मुलाकात होगी। इससे पहले जुलाई, 2024 में पीएम मोदी रूस की आधिकारिक यात्रा पर थे जहां उन्होंने पुतिन के साथ मिल कर भारत-रूस सालाना बैठक की अध्यक्षता की थी। इस बैठक में द्विपक्षीय मुद्दों के साथ ही यूक्रेन व दूसरे वैश्विक मुद्दों पर विस्तार से बात हुई थी। तब मोदी ने पुतिन से कहा था कि, युद्ध से समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता। मोदी ने पुतिन से रूस-यूक्रेन युद्ध के समाधान में अपनी तरफ से व्यक्तिगत कोशिश करने का भी आश्वासन दिया तब रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार ने खास बातचीत में कहा कि पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे । जानकारी अनुसार इस सम्मेलन के दौरान भारतीय और चीनी नेताओं के बीच बैठक की संभावना भी जताई जा रही है। इन सब के बीच पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय बातचीत भी होगी। ब्रिक्स का एजेंडा आर्थिक सहयोग और तमाम रिफॉर्म को लेकर है।
22 और 23 अक्टूबर है कार्यक्रम का शेड्यूल
शिखर सम्मेलन 22 अक्टूबर को शुरू होगा और पहले दिन शाम को नेताओं के लिए रात्रिभोज होगा। शिखर सम्मेलन का मुख्य दिन 23 अक्टूबर (बुधवार) है। इस दिन दो मुख्य सत्र होंगे। सुबह एक क्लोज कंपलीट सत्र और उसके बाद दोपहर में एक ओपन कंपलीट सत्र होगा। जो 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के मुख्य विषय पर चर्चा होगी।
रूस में ये होगा पीएम मोदी का संभावित शेड्यूल
पीएम मोदी दोपहर करीब 1 बजे रूस के कजान पहुंचेंगे। जहां के होटल में दोपहर 1:35 बजे रूस में रह हरे भारतीय समुदाय के लोग उनका स्वागत करेंगे। तय शेड्यूल के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोनरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच दोपहर 3:30 से 4:30 बजे तक बैठक होगी।शाम साढ़े 6 बजे द्विपक्षीय बैठक का दौर शुरू होगा जिसका दूसरा स्लॉट शाम 7:45 बजे होगा।इसके बाद पीएम मोदी रात साढ़े 9 बजे कजान सिटी हॉल में पहुंचेंगे, जहां ब्रिक्स नेताओं के लिए स्वागत समारोह रखा गया है।