
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 2 अगस्त 2025:
यूपी में अपने संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को पहुंच गए। सेवापुरी के बनौली स्थित कालिकाधाम में जनसभा के दौरान पीएम देश के किसानों को किसान सम्मान निधि की 20 वीं क़िस्त जारी करेंगे। वहीं वाराणसी को 22 सौ करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा देंगे। इससे पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ आदि ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर पीएम की अगवानी की।
दो घण्टे कार्यक्रम में रहेंगे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने की अगवानी
शनिवार 2 अगस्त को अपने 51वें काशी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेवापुरी के बनौली स्थित कालिकाधाम में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।इस दौरान वे 2200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे, जिसमें 1618 करोड़ की 38 नई परियोजनाओं का शिलान्यास और 565 करोड़ की 16 पूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है। इसके अलावा वो देश के 9.71 करोड़ से अधिक किसानों को सम्मान निधि की 20 वीं क़िस्त भी जारी करेंगे। प्रधानमंत्री मंच से 2025 दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किए जाएंगे।कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी सुबह 10:30 बजे विशेष विमान से वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां सीएम योगी आदित्यनाथ में उनकी अगवानी की। इसके बाद पीएम सेना के हेलिकॉप्टर से जनसभा स्थल के रवाना हुए। करीब दो घंटे के इस कार्यक्रम के बाद वे दिल्ली रवाना होंगे।
शुक्रवार को ही समीक्षा करने पहुंच गए थे सीएम योगी
बता दें पीएम के वाराणसी दौरे से पहले शुक्रवार देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी पहुंचे। एयरपोर्ट से सीधे सर्किट हाउस पहुंचकर उन्होंने पीएम के आगमन, सुरक्षा इंतजामों और जनसभा की तैयारियों की गहन समीक्षा की थी। समीक्षा बैठक के बाद सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री के स्वागत में काशी सज-धज कर तैयार है। प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं, और शहर विकास की नई इबारत लिखने को बेताब है।






