Uttar Pradesh

पुलिस ने बुलाया था थाने…पूछताछ के बाद लौटी किशोरी फंदे से लटकी, प्रताड़ना का आरोप

अंबेडकरनगर, 24 मई 2025:

यूपी के अंबेडकरनगर जनपद के अहिरौली क्षेत्र के ग्राम भिउरा में दो युवकों की हत्या के मामले में पुलिस की पूछताछ के बाद घर लौटी एक 16 वर्षीय किशोरी का शव फंदे से लटका मिला। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। परिजनों ने किशोरी की मौत के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है। आरोप लगाया कि थाने में उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।

दो युवकों की हत्या के मामले की जांच

बुधवार सुबह गांव के प्राथमिक विद्यालय में दो युवक मृत पाए गए थे। उनकी पहचान जनपद गाजीपुर निवासी मुकेश और अहिरौली के प्रिंस के रूप में हुई थे। दोनों की हत्या किए जाने की बात सामने आई। इस दोहरे हत्याकांड की जांच के सिलसिले में गुरुवार को पुलिस ने मृतकों के दोस्त सतीश निवासी छतरपुर और अंकुश निवासी शाहपुर पारसी, अहिरौली के साथ तीन स्थानीय किशोरियों को भी पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। देर रात करीब एक बजे तीनों किशोरियों को पुलिस गांव छोड़ गई। सुबह जब एक किशोरी के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजन उसे तोड़कर अंदर पहुंचे, जहां वह फंदे से लटकी हुई थी।

परिजनों का आरोप और कार्रवाई की मांग

परिजनों का कहना है कि पुलिस ने पूछताछ के दौरान किशोरी को प्रताड़ित किया, जिससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से परिजनों ने इनकार कर दिया और कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंचे सपा सांसद लालजी वर्मा और विधायक रामअचल राजभर ने परिजनों को न्याय का आश्वासन दिया। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार देर शाम शव का अंतिम संस्कार किया गया।

एसपी ने दिए जांच के आदेश

एसपी केशव कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृत किशोरी का मृतकों से पहले फोन पर संपर्क था। इसी मामले में शुक्रवार को मुकेश (मृतक) के पिता जयराम की तहरीर पर पुलिस ने सतीश और अंकुश राजभर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। दोनों आरोपी हिरासत में हैं। पुलिस फिलहाल दोनों मामलों की जांच कर रही है। किशोरी की आत्महत्या के पीछे के कारणों और थाने में हुई पूछताछ के तरीके की भी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button