
गोरखपुर 26 जनवरी 2025:
यूपी के गोरखपुर जिले में प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस के समारोह में पुलिस विभाग के अफसरों को सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में एसपी सिटी से लेकर उपनिरीक्षक तक शामिल रहे।
प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने एसपी सिटी अभिनव त्यागी व सीओ अनुराग सिंह को सिल्वर मेडल, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह, एसओजी प्रभारी सूरज सिंह, स्वाट प्रभारी मनीष यादव, दरोगा केशव सिंह व रजत शुक्ला को प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया। बता दें कि चोरी की बड़ी घटनाओं के खुलासे व माल बरामदगी, हमले की वारदात में आरोपियों की गिरफ्तारी आदि उत्कृष्ट कार्यों के लिए डीजीपी द्वारा इन पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया था। रविवार को गणतंत्र दिवस पर मेडल व चिन्ह मिलने पर सभी मे उत्साह दिखाई दिया।






