
मुजफ्फरनगर,21 मार्च 2025
पंजाब के किसान नेताओं जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर को हिरासत में लिए जाने के बाद सियासी घमासान तेज हो गया है। किसान नेता राकेश टिकैत ने पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसानों की लड़ाई केंद्र सरकार के खिलाफ थी, लेकिन राज्य सरकार बेवजह इसमें कूद पड़ी। टिकैत ने मांग की कि सभी गिरफ्तार किसानों को जल्द से जल्द रिहा किया जाए।
टिकैत ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि किसान संगठन टूट रहे हैं और नए संगठन बन रहे हैं, जिससे नुकसान हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार नए किसान संगठनों को बढ़ावा देकर पुराने संगठनों को तोड़ने की नीति अपना रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पहले खाप पंचायतों का किसानों को समर्थन मिलता था, लेकिन अब सरकारी खाप पंचायतें बनाई जा रही हैं, जिससे उनका विघटन हो रहा है।
इससे पहले, बुधवार देर शाम पंजाब पुलिस ने धरना स्थल को खाली करा दिया और वहां मौजूद किसानों को हटा दिया। गुरुवार सुबह हरियाणा पुलिस ने भी किसानों की आवाजाही को रोकने के लिए लगाए गए कंक्रीट बैरिकेड्स हटाने शुरू कर दिए। इसी दौरान, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर को हिरासत में ले लिया गया। ये नेता शंभू बॉर्डर की ओर जा रहे थे, लेकिन मोहाली में पंजाब पुलिस ने उनके काफिले को रोककर गिरफ्तार कर लिया।






