
प्रयागराज, 14 नवंबर 2024:
यूपी पीसीएस और आरओ-एआरओ भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा एक ही दिन में कराने की मांग को लेकर प्रयागराज में अभ्यर्थियों का धरना-प्रदर्शन लगातार जारी है।
इसके साथ ही अभ्यर्थियों को हटाने के लिए पुलिस प्रशासन का दबाव बढ़ने लगा है। प्रदर्शन के चौथे दिन पुलिस ने अभ्यर्थियों को जबरन उठाना शुरू कर दिया है। इसके चलते पुलिस उनकी हाथापाई भी हुई।
साथियों की गिरफ्तारी से भड़के अभ्यर्थियों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और आयोग के दफ्तर के बाहर पहुंच गए। इस वजह से मौके पर अफरातफरी मच गई। हालात को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
दो दिन की परीक्षा के विरोध में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के पास गुरुवार सुबह अचानक पुलिस फोर्स पहुंची और कुछ छात्रों को घसीट कर ले गई। इस दौरान धरने पर बैठीं कुछ छात्राओं के चोटिल होने की बात कही जा रही है। बताते हैं कि बहुत से पुलिस कर्मी सादे कपड़ों में पहुंचे थे। इससे अभ्यर्थी भड़क गए।
एक ही दिन में परीक्षा कराने की है मांग
प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी इस मांग पर अड़े हैं कि पीसीएस और आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा एक ही दिन में कराई जाए। ये परीक्षा दो दिन में कराने के यूपीपीएससी के फैसले के खिलाफ छात्र आंदोलित हैं। दूसरी तरफ आयोग दो दिन परीक्षा कराने पर अड़ा है।
पुलिस लगा रही ये आरोप
पुलिस प्रदर्शन में कुछ असामाजिक तत्वों के शामिल होने के आरोप लगा रही है। पुलिस का कहना है कि बुधवार को असामाजिक तत्वों द्वारा सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। असामाजिक तत्व विरोध-प्रदर्शन का हिस्सा बनकर अभ्यर्थियों को भड़का रहे हैं। उनकी पहचान करके पूछताछ भी की जा रही है।