Uttar Pradesh

दाम बढ़े: अमूल दूध कैसे पीएगा इंडिया, होटल से लेकर घर के किचन तक दिखा गुस्सा

लखनऊ/गोरखपुर

अपने प्रचार अभियान में ‘अमूल दूध पीता है इंडिया’ स्लोगन का दम भरने वाली नामचीन कम्पनी अमूल ने आज से दूध के दामों में प्रति लीटर दो रुपये इजाफा कर दिया है। राजधानी समेत कई जिलों में होटल से घर तक रोजाना कई लीटर दूध की खपत करने वाले लोग इस फैसले से गुस्से में हैं। उनका कहना है कि 50 पैसे तक बढोत्तरी सहन कर लेते लेकिन सीधे दो रुपये बढ़ने से तो बजट ही बिगड़ जाएगा।

आज से लागू हो गई दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि

दूध और डेयरी उत्पादों में खास मुकाम रखने वाली अमूल कम्पनी के दूध की खपत कई अन्य मशहूर ब्रांडों से अधिक होती है। आज एक मई यानी गुरुवार से उसने दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर दाम बढा दिया है। उदाहरण के तौर पर अमूल गोल्ड दूध, अमूल ताज़ा दूध, अमूल स्टैंडर्ड दूध, अमूल बफैलो दूध, अमूल स्लिम एंड ट्रिम दूध (अमूल चाय स्पेशल दूध व अमूल फ्रेश दूध अब पुरानी कीमतों से दो रुपये लीटर महंगा मिलेगा। हालांकि कम्पनी ने बढ़े दाम का कारण किसानों की इनपुट लागत में आई वृद्धि को बताया है।

होटल संचालक बोले, 20-50 पैसे बढ़ते तो ठीक था अब कम खरीदेंगे, उनकी बिक्री भी घटेगी

फिलहाल कारण चाहे जो हो बढ़ी कीमत से लोग खुश नहीं है। एक सामान्य होटल चलाने वाला मालिक भी एक दिन में पांच से दस लीटर दूध की खपत कर लेता है। दस लीटर दूध लेने में उसे रोजाना 20 रुपये अतिरिक्त देने पड़ेंगे। यहीं नहीं इस बोझ को वो कस्टमर पर डालकर भरपाई भी नहीं कर सकता क्योंकिं कस्टमर फिर दूसरा होटल देखेगा। इसीलिए गोरखपुर के होटल संचालक शम्भू जायसवाल कहते हैं कि कम खरीदेंगे कम्पनी की बिक्री भी कम होगी। 20, 25 या 50 पैसे अगर बढ़ोतरी होती तो मैनेज कर लेते लेकिन सीधा दो रुपये बढाने से तो मुसीबत ही बढ़ गई ।

घर के मुखिया ने कहा…बच्चों की सेहत व किचन तक की मजबूरी है दूध

गोरखपुर के अरविंद कुमार कहते हैं दूध ऐसी चीज है जो छोटे बच्चों से लेकर घर के किचन तक के लिए जरूरी है। दूध से दूर नहीं रह सकते इसे लेना ही पड़ेगा। मजबूरी है लेना चाहें आय के स्रोत हो या नहीं। मंहगाई की मार झेलनी ही पड़ेगीं क्योंकि हम पशुपालन से दूर हो गए। मांग बढ़ेगी तो उपलब्धता के हिसाब से कीमत चुकानी पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button