लखनऊ,27 दिसंबर 2024
उत्तर प्रदेश में इस साल 70 से अधिक आईपीएस अफसरों का प्रमोशन तय हो गया है। गुरुवार को हुई डीपीसी बैठक में 2000, 2007, 2011, 2012 और 2021 बैच के अफसरों के प्रमोशन को मंजूरी दी गई। 1992 बैच के एडीजी अभियोजन दीपेश जुनेजा 1 जनवरी से डीजी के पद पर प्रमोट होंगे, जबकि 2000 बैच के आईजी रेंज लखनऊ प्रशांत कुमार द्वितीय, आईजी एटीएस नीलाब्जा चौधरी और नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एडीजी बनेंगे।
इसके अलावा, 2007 बैच के अफसर आईजी और 2011 बैच के अफसर डीआईजी के पद पर प्रमोट होंगे, जिससे मथुरा, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद और झांसी के एसएसपी पदों में बदलाव होगा। 2012 बैच को सिलेक्शन ग्रेड और 2021 बैच को सीनियर टाइम स्केल मिलेगा, जिससे वे एएसपी से एसपी की रैंक में प्रमोट होंगे।