लखनऊ, 23 दिसंबर 2025:
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रही कथित हिंसा और हत्याओं के विरोध में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रशासन के माध्यम से केंद्र सरकार को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश महामंत्री गौरव द्विवेदी के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में वक्ताओं ने कहा कि बीते वर्ष बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार के तख्तापलट के बाद वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हिंसा, उत्पीड़न और हत्याओं की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं। संगठन के अनुसार अब तक इस तरह की करीब आठ बड़ी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें हजारों लोगों की जान जाने का दावा किया गया।

प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हालात वर्ष 1971 जैसे बनते जा रहे हैं। हिंदू मंदिरों को तोड़ा जा रहा है, घरों को जलाया जा रहा है और मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। एक हिंदू युवक की हत्या कर शव को लटकाए जाने की घटना का भी उल्लेख किया गया।
संगठन के नेताओं ने कहा कि आतंकवादी उस्मान हादी की मृत्यु के बाद ढाका में भारत विरोधी साजिशें तेज हुई हैं, जिससे पूर्वोत्तर भारत की सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है। उनका आरोप है कि बांग्लादेश में सत्ता, सेना और सरकार गृहयुद्ध जैसे हालात के सामने असहाय नजर आ रही हैं और हिंदू अल्पसंख्यकों का जीवन गंभीर खतरे में है।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो डॉ. प्रवीण तोगड़िया के नेतृत्व में पूरे देश में व्यापक आंदोलन किया जाएगा। इस संबंध में संगठन की मांगों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया।






