
रायबरेली, 15 अक्टूबर 2025:
यूपी के रायबरेली जिले के मिल एरिया क्षेत्र में बघौला चौराहे के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरे एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में आठ वर्षीय अंकुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दंपति और उनका चार वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार डिघिया से मेला देखकर मालिन का पुरवा गांव लौट रहे परिवार का ऑटो जैसे ही बघौला चौराहे के पास पहुंचा, तभी विपरीत दिशा से आ रहे तरह ज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में अनिल (30), नेहा (28) और उनका चार वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। ट्रक चालक टक्कर के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश तेज कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।