
विजय पटेल
रायबरेली, 10 अक्टूबर 2025
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में करवा चौथ की पूर्व संध्या पर एक अनोखा और मनमोहक दृश्य देखने को मिला। कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित सुपर मार्केट में सैकड़ों महिलाएं पूरी रात सड़क पर बोरी बिछाकर बैठीं और डिजाइनर मेहंदी लगवाई। इस दृश्य ने न केवल शहर के लोगों को आकर्षित किया, बल्कि गंगा-जमुनी तहजीब की झलक भी पेश की।
आयोजन की खास बात यह रही कि मेहंदी लगाने वालों में अधिकांश मुस्लिम युवक और महिलाएं थीं, जिन्होंने हिंदू महिलाओं के हाथों पर बारीक और आकर्षक डिजाइन बनाकर सद्भाव और एकता की अनूठी मिसाल कायम की। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया। करवा चौथ से एक दिन पहले शाम होते ही रायबरेली के सुपर मार्केट इलाके में रौनक बढ़ने लगी। जगह की कमी के कारण महिलाओं ने सड़क पर ही बोरियां बिछाकर मेहंदी लगवाना शुरू किया। अनुमान है कि करीब 500 से अधिक महिलाओं ने रातभर में डिजाइनर मेहंदी लगवाई।
मेहंदी डिजाइनों में पारंपरिक करवा चौथ थीम देखने को मिली चांद, करवा, पति-पत्नी के प्रतीक चित्र, फूल-पत्तियों के पैटर्न और अरेबिक डिज़ाइन प्रमुख रहे। कुछ महिलाओं ने पूरे हाथ की मेहंदी पसंद की, तो कुछ ने सादे लेकिन गहरे रंग वाले डिजाइन चुने।
मेहंदी कलाकारों ने बताया कि सभी डिजाइनों में नेचुरल हिना का इस्तेमाल किया गया ताकि रंग ज्यादा देर तक टिके। स्थानीय मुस्लिम मेहंदी आर्टिस्ट अंजुम ने बताया, “यह हमारा शहर है, हमारा त्योहार है। बहनों के हाथ सजाना हमारा सौभाग्य है। धर्म का कोई सवाल नहीं, बस खुशी बांटनी है।” वहीं रानी देवी ने कहा, “मुस्लिम बहनों ने इतनी प्यार से मेहंदी लगाई जैसे अपना ही परिवार हो। यही तो गंगा-जमुनी तहजीब है जो रायबरेली की पहचान है।”
स्थानीय लोगों के अनुसार, करवा चौथ से पहले इस तरह की रौनक हर साल सुपर मार्केट में देखने को मिलती है, लेकिन इस बार की रातभर चलने वाली मेहंदी की महफिल ने इसे और खास बना दिया।भीड़ को देखते हुए कोतवाली नगर पुलिस ने विशेष ट्रैफिक व्यवस्था बनाई और चौकी लगाई ताकि मेहंदी लगाने वाली महिलाओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पुलिस की मौजूदगी से पूरे आयोजन में सुरक्षा और व्यवस्था बनी रही।