पटना,26 दिसंबर 2024
बिहार में बीपीएससी परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने के आरोप में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसे राहुल गांधी ने निंदनीय करार दिया। उन्होंने बिहार सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए छात्रों पर लाठीचार्ज करवा रही है। राहुल गांधी ने कहा कि यह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए वे संघर्ष करेंगे। इसके साथ ही, प्रियंका गांधी ने भी इस घटना की आलोचना करते हुए भाजपा पर आरोप लगाया कि वह रोजगार की मांग कर रहे युवाओं पर अत्याचार कर रही है।
प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने के लिए युवाओं को लाठियों से पीट रही है और रोजगार की मांग करने वाले युवाओं पर बर्बरता की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का काम है युवाओं का भविष्य संवारना, लेकिन भाजपा केवल सत्ता के लिए काम कर रही है। इस दौरान, बिहार सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाए गए और सरकार की नीतियों पर आलोचना की गई।