Ho Halla Special

रेलवे में नौकरी पाना हुआ आसान

नयी दिल्ली  , 22 सितंबर 2024

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और उसमें भी खासतौर पर रेलवे की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. रेलवे भर्ती सेल ने पश्चिमी रेलवे में अप्रेंटिस के हजारों पदों पर वैकेंसी निकाली है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. उम्मीदवार RRC WR की आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के जरिए रेलवे में कुल 5066 पदों को भरा जाएगा. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 23 सितंबर से शुरू होगी और 22 अक्टूबर 2024 को बंद होगी.

रेलवे में इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 15 साल पूरी होनी चाहिए और 22/10/2024 तक 24 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. जिन उम्मीदवारों के एसएससी/आईटीआई रिजल्ट नोटिफिकेशन की डेट तक नहीं आए हैं, वो आवेदन नहीं कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार का एनसीवीटी/एससीवीटी से संबद्ध आईटीआई प्रमाणपत्र अनिवार्य है.

उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा यानी मैट्रिकुलेशन (न्यूनतम 50 फीसदी (कुल) अंकों के साथ) और आईटीआई परीक्षा दोनों में आवेदकों द्वारा प्राप्त अंकों के प्रतिशत का औसत लेकर तैयार की जाएगी, जिसमें दोनों को समान महत्व दिया जाएगा. उम्मीदवारों का अंतिम चयन ओरिजिनल प्रमाण पत्र और मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट के वैरिफिकेशन के आधार पर होगा.

रेलवे अप्रेंटिस पद के लिए उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क 100 रुपये मांगा गया है, जो बाद में वापस नहीं किया जाएगा. वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों से कोई भी आवेदन शुल्क नहीं मांगा गया है. शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग आदि से माध्यम से किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button